Uttarakhand DIPR
Mukhani

महिला योगा ट्रेनर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में महिला योगा ट्रेनर की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नैनीताल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का राज़ खोल दिया है। तीन अगस्त को हल्दूचौड़ निवासी दीपा मेर थाना मुखानी में तहरीर दी थी कि उनकी पुत्री ज्योति मेर की हत्या कर दी है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसमें संदिग्ध युवक घटनास्थल से निकलता हुआ दिखाई दिया, जिसकी पहचान अभय कुमार निवासी पश्चिमी चम्पारण, बिहार के रूप में हुई। पुलिस टीम ने तलाश के लिए नेपाल तक दबिश दी और अभियुक्त को नगला तिराहे से पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में अभय ने स्वीकार किया कि योगा सेंटर चलाने को लेकर उसके और भाई अजय के बीच विवाद चल रहा था। अजय और ज्योति के नज़दीकी संबंधों के चलते उसने अभय को आर्थिक रूप से अलग कर दिया था। इससे नाराज अभय ने ज्योति की उसके कमरे में दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और नेपाल भाग गया।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद कर लिया है। इस घटना के खुलासे और हत्यारोपी की गिरफ्तारी की सफलता पर पुलिस टीम को 2500 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top