देहरादून। गैरसैंण विधानसभा का मॉनसून सत्र हंगामे के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। मानसून सत्र में अनुपूरक बजट के साथ सभी 9 विधेयक पास किए गए। गैरसैंण के भराड़ीसैंण में 19 अगस्त से शुरू हुआ विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को भी हंगामेदार रहा। विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा रहा। इसी बीच सरकार की ओर से 9 विधेयक और 5,315.89 करोड़ का अनुपूरक बजट पास करवा लिया गया है।
पहले दिन सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद से जारी विपक्षी विधायकों का धरना रात भी चला और आज सुबह भी विपक्ष का धरना जारी रहा। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी विपक्ष नहीं माना। सरकार के सामने विपक्ष ने जिलाधिकारी नैनीताल का तबादला, एसएसपी का निलम्बन और कांग्रेस नेताओं पर चल रहे मुकदमे वापस लेने समेत तीन मांगें रखी।


Leave a Comment