नैनीताल। बेतालघाट ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ठीक पहले हुई अचानक फायरिंग की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। गोलीबारी में एक ग्रामीण के पैर में गोली लगने की सूचना मिली है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह हमला चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने और माहौल को बिगाडऩे के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए जोरदार नारेबाजी की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। अधिकारियों का कहना है कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Comment