देहरादून। प्रदेश की 12 जिला पंचायतों और 89 ब्लॉकोकं में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान आज हो रहा है। इसमें से छह जिलों में जिपं अध्यक्ष का चुनाव होना है। एक में हाईकोर्ट की रोक के चलते घोषित नतीजा घोषित नहीं किया जाएगा।
पांच जिला पंचायता अध्यक्षों का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। ऊधमसिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष का नतीजा हाईकोर्ट की रोक के चलते घोषित नहीं होगा।
देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर मतदान सुबह 10 बजे से चल रहा ह जो 3 बजे तक चलेगा। आज ही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। यह मतदान एकल संक्रमणीय प्रणाली के तहत होगा, जिसमें सभी प्रत्याशियों के लिए प्राथमिकता पर वोट किया जाता है। शीर्ष प्राथमिकता वाले प्रत्याशी को विजेता घोषित किया जाएगा। टिहरी में इशिता सजवाण, चंपावत में आनंद सिंह अधिकारी, पिथौरागढ़ में जितेंद्र प्रसाद और उत्तरकाशी में रमेश चौहान के सामने कोई प्रत्याशी न होने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
अल्मोड़ा के 9 ब्लॉक प्रमुखों के लिए चुनाव आज
अल्मोड़ा जिले के 11 ब्लॉकों में से 2 ब्लाकों में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख निर्विरोध चुन लिए गए हैं। सल्ट में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है और सोमेश्वर में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की। अब मुकाबला 9 ब्लॉकों में हैं। तीन ब्लॉकों में भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है और छह ब्लॉकों में प्रमुख और अन्य पदों के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है।


Leave a Comment