नई दिल्ली। राजस्थान के दौसा जिले में एक दर्दनाक सडक़ हादसे मेेंं 11 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये लोग खाटू श्याम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद लौट रहे थे, तभी इनकी पिकअप वैन की कंटेनर ट्रक से जोरदार टक्ïकर हो गई।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग खाटू श्याम और सालासर बालाजी मंदिर के दर्शन करने के बाद उत्तर प्रदेश के एटा स्थित अपने गांव लौट रहे थे। पिकअप वैन में 20 से अधिक लोग सवार थे। पिकअप वैन ने राजमार्ग की सर्विस लेन पर खड़े ट्रक को टक्ïकर मार दी। यह हादसा बुधवार सुबह चार से पांच बजे के बीच हुआ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद सडक़ दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।


Leave a Comment