देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी दी है। राज्य के कई जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश के साथ बिजली और तेज गर्जन होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 17 अगस्त तक तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान विभाग के हाईड्रोमेट डिवीजन ने आने वाले 24 घंटे में राज्य के बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने और उससे बाढ़ के खतरे को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।
इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विभाग की भारी वर्षा की चेतावनी के बाद प्रशासन ने तीन जिलों में 12 अगस्त को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार राज्य के ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर और चंपावत जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और सतर्क रहें।


Leave a Comment