चमोली ।चमोली के नारायणबगड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया। लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर भेजा गया। घटना मंगलवार देर शाम की है, भालू ने उस पर हमला उस समय किया जब वह अपने घर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम भूलियाडा गांव निवासी राजकुमार ( 40 )पुत्र रामूलाल अपने गांव जा रहा था। रास्ते में भालू ने उस पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर भालू भाग गया। गंभीर रूप से घायल राजकुमार को परिजन उपचार के लिए नारायणबगड़ लाए।
यहां प्राथमिक उपचार के बाद राजकुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। इधर भालू के हमले की सूचना पर वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और घायल राजकुमार को विभागीय नियमानुसार मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया।


Leave a Comment