नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई जिससे 11 लोग मलबे में दब गए। 8 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि चार लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह इलाका बेहद घनी आबादी और शंकरी गलियों वाला है इसलिए रेस्क्ïयू कार्य में भी कठिनाई हो रही है।
यहां अचानक चार मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई। मलबे में आठ लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। अभी भी कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका है। जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। स्थानीय लोग मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं।


Leave a Comment