हरिद्वार। आज से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया है। कांवडि़ए श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से चतुर्दशी तक हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर यूपी, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के नगरों, कस्बों और गांवों के शिवालयों में गंगा जल चढ़ाएंगे।
सालभर में दो बार हरिद्वार से शिवालयों तक कांवड़ यात्रा निकलती है। फाल्गुन मास की कांवड़ का जल महाशिवरात्रि तथा श्रावण मास की कांवड़ का जल शिव चौदस को चढ़ाया जाता है। धर्मनगरी में बम-बम और हर-हर महादेव का जयघोषों के साथ कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो गई है। शिव चौदस का जल 23 जुलाई को चढ़ाया जाएगा।
कांवड़ मेले के लिए पुलिस ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पुलिस की ओर से जारी नंबर 91-9520625934 पर कांवड़ यात्रा से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव साझा किए जा सकते हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेगा और इस पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा।
चार हजार पुलिस-अर्द्ध सैनिक बल तैनात
कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चार हजार पुलिस और अद्र्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र को 37 जोन और 134 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैैलाई जाने वाली अफवाहों और धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने वाले कंटेंट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।


Leave a Comment