हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक सनकी युवक ने प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता कि युवक और युवती के बीच पिछले चार साल से प्रेम चल रहा था। कुछ समय पहले से दोनों में बातचीत बंद थी। इसकी वजह कथित तौर पर किसी तीसरे शख्स की उनके बीच में एंट्री बताई जाती है।
शनिवार को मौका पाकर आरोपी ने सरेराह चाकू से युवती पर हमला किया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। मृतका की पहचान हंसिका यादव निवासी नवोदय नगर, हरिद्वार के रूप में हुई है। लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या यह हत्या पूर्व नियोजित थी या अचानक आवेश में आकर की गई। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।


Leave a Comment