अल्मोड़ा । भतरौजखान पुलिस ने आठ लोगों के साथ डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे दिल्ली के लाजपतनगर से पकड़ा है। वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
भतरौजखान थाने में 27 अक्टूबर 24 को पंकज प्रकाश ने तहरीर दी कि टिहरी गढ़वाल के जुगड़ गांव निवासी विपिन चमोली ने उसे एक फार्मा कंपनी में निवेश कर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर साल 2021 से विभिन्न तिथियों पर करीब 88 लाख रुपए ले लिए। जिसमें से कुछ धनराशि वापस कर 29 लाख रुपए हड़प लिए। बताया कि आरोपी दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर दक्षिण दिल्ली में रहता है। पुलिस ने भतरौजखान थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने मामले का संज्ञान लेते हुए धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: स्क्रीनिंग प्लांट में नाबालिग की मौत पर फूटा गुस्सा, पुलिस से नोकझोंक
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अभियुक्त विपिन चमोली ने कुल 8 लोगों से धोखाधड़ी कर लगभग 1 .85 करोड़ रुपये ठगे हैं। पुलिस अभियुक्त के खिलाफ तथ्य जुटाने के बाद उसकी गिरफ्तारी का प्रयास करने लगी। लेकिन आरोपी लगातार अपनी पहचान और अपना ठिकाना बार-बार बदल रहा था। सर्विलांस सेल की सहायता से पुलिस टीम ने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए। जिसके बाद ठग को पुलिस ने लाजपतनगर दिल्ली से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि शातिर ठग विपिन चमोली ने पंकज प्रकाश से 88 लाख व अन्य 7 लोगों से लगभग 97 लाख रुपये कुल 8 लोगों से लगभग 1.85 करोड़ रुपये निवेश के नाम पर ठगे थे।


Leave a Comment