खटीमा। टनकपुर हाईवे पर चकरपुर में आवारा जानवर से टकराकर बाइक सवार युवक की जान चली गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक खटीमा में कार्यरत सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी का बेटा है। वह पुणे में पढ़ाई कर रहा था, इन दिनों घर आया हुआ था।
यह भी पढ़ें:नैनीताल सहित चार जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, अगले पांच दिन तक होगी बारिश
जानकारी के मुताबिक, चंपावत जिले के बनबसा के पचपखरिया निवासी सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी एसआई मुकेश पाल का बेटा तनिष्क पाल (19 )अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था। जहां चकरपुर वन क्षेत्र में अचानक सामने आए एक आवारा जानवर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें खटीमा के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तनिष्क पाल को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घायल अभिषेक का इलाज जारी है।
तनिष्क पुणे में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था और कुछ दिन पहले ही छुट्टियों में घर आया था। रक्षाबंधन के बाद उसे वापस पुणे लौटना था।


Leave a Comment