आए दिन घंटों जाम में फंस रहे हैं लोग
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम और नैनीताल के कैंची धाम में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या बढऩे से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। जिससे लोगों को कई घंटे जाम का सामना करना पड़ा। विगत दिनों लगातार अवकाश रहने की वजह से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटकों व श्रृद्धालुओं की संख्या एकाएक बढ़ गई है। जिससे लोग दो से तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे। इससे श्रद्धालुओं को तो परेशानी हुई ही साथ ही स्थानीय लोगों को भी यातायात में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
कैंची धाम आने वाले अधिकांश श्रृद्धालु जागेश्वर धाम में भी पूजा अर्चना के लिए जाते हैं। गर्मी का सीजन आते ही इस मार्ग पर आए दिन जाम लगना आम बात हो गई है जिससे लोग तीन से चार घंटे तक जाम में फंसे रहते हैं। जाम में घंटों फंसे रहने की वजह से पहाड़ से दिल्ïली या अन्य शहरों की ओर जाने वाले लम्बी दूरी के यात्रियों की टे्रन और बस भी छूट जाती है। ऐसे में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ पड़ता है। यही नहीं कई बार तो एम्बुलेंस भी घंटों इस जाम में फंस जाती है। जिससे लोगों रोज रोज लगने वाले इस जाम से काफी परेशानी हो रही है।
हालांकि दोनों जिलों की पुलिस इस जाम से निजात दिलाने की कोशिश में लगी रहती है पर पार्किंग की उचित व्यवस्था न रहने और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या उनकी कोशिश में भारी पड़ जाती है। पार्किंग न होने के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालु अपनी गाडिय़ो को सडक़ के किनारे खड़ी करने में मजबूर हो जाते हैं और ऐसे में यहो से गुजरने वाले वाहनों के लिए यहां से निकल पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है और वे घंटों जाम में फंसे रहते हैं।


