हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रविवार को अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
हल्द्वानी नगर में क्षेत्र में बिना पंजीकृत चल रहे मदरसों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्यवाई कर रहा है। अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा अवैध रूप से चल रहे मदरसों को सील किया जा रहा है। रविवार को कार्रवाई दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ.साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है।

