हल्द्वानी। नौकरी के लिए दिल्ली गए एक व्यक्ति ने मध्यप्रदेश में दूसरी शादी कर ली। मामले में मध्यप्रदेश पुलिस कुछ दिनों पहले हल्द्वानी आई और भोटियापड़ाव थाने में व्यक्ति की पहली पत्नी और ससुराल पक्ष से पूछताछ कर लौट गई। इधर, महिला ने मुखानी थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं तो टैक्स व पानी का बिल जमा कर लें, लापरवाही पड़ सकती है भारी
मुखानी निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि इसी साल चार अक्तूबर को उसके पति दिल्ली में नौकरी पर जाने की बात कहकर घर से गए थे। 23 अक्तूबर को पति से बात हुई। 14 नवंबर को सास के पास नए नंबर से फोन आया और उन्हें बताया कि आपके बेटे ने दूसरी शादी कर ली है। जब उसने अपने देवर से पूछा तो उसने भी बड़े भाई के शादी करने की बात बताई। पति को फोन करने पर उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में हैं। इसके बाद पति से बात नहीं हुई।
इधर, 25 नवंबर को मध्यप्रदेश पुलिस हल्द्वानी के भोटियापड़ाव थाने में पहुंची और महिला से पूछताछ की। पुलिसकर्मियों ने बताया कि उसका पति मध्यप्रदेश की किसी युवती को लेकर भाग चुका है। अब व्यक्ति का नंबर बंद आ रहा है। महिला ने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।