अल्मोड़ा। कैंची धाम में लगने वाले जाम से अब लोगों को जल्द ही राहत मलेगी। अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित कैंचीधाम में आए दिन लगने वाले जाम से इस मार्ग पर सफर करने वाले लोग काफी परेशान रहते हैं। जाम से निपटने के लिए अब यहां से रातीघाट तक बाईपास का निर्माण किया जाएगा। 15 अक्तूबर को अधिकारियों की एक टीम स्थलीय निरीक्षण करने के लिए यहां आएगी।
केंद्रीय सडक़ राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बताया कि इसके मार्ग के निर्माण के लिए अधिकारियों की एक टीम 15 अक्तूबर को यहां आएगी। अजय टम्टा ने बताया कि इस बाईपास के निर्माण के बाद कैंची धाम में लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। बाईपास बनने से इस मार्ग से सफर करने वाले यात्रियों को भी अपनी यात्रा में कोई परेशानी नहीं होगी।