रुद्रप्रयाग । केदारनाथ यात्रा पर आया एक युवक अलकनंदा व मंदाकिनी के संगम पर नहाते समय तेज बहाव में बहकर डूब गया। युवक के नहाने व डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसडीआरएफ, पुलिस और जल पुलिस ने युवक की खोजबीन की पर उसका कुछ सुराग नहीं लग सका।
शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे अपने साथियों के साथ राजस्थान निवासी जगदीश प्रसाद(25) रुद्रप्रयाग संगम पर पहुंचा। युवक चामुंडा मंदिर की सीढ़ियों से उतरकर संगम पर पहुंचा और अलकनंदा नदी की तरफ तेज बहाव वाले स्थान पर नहाने लगा। युवक ने दो-तीन डुबकी भी लगाई गई। इस दौरान युवक के साथी उसके नहाने का वीडियो बनाते रहे, तभी युवक नदी के तेज बहाव में अनियंत्रित हो गया, जिससे वह डूब गया। उसके साथी जोर-जोर से चिल्लाने लगे, लेकिन कुछ ही देर में युवक आंखों से ओझल हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और युवक की खोजबीन की। देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल पाया।