गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद में एक नवविवाहिता पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। उसने पति का शव देखकर बालकनी से छलांग लगाकर जान दे दी। बताया जाता है कि वे दोनों दो साल से एक दूसरे को जानते थे। दोनों की शादी तीन माह पहले हुई थी।
वैशाली सेक्टर तीन की एलकॉन सोसाइटी में रहने वाली 23 वर्षीय अंजलि ने 25 वर्षीय पति अभिषेक का शव देख सोमवार रात 7वीं मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी। मंगलवार को महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार दिन में अभिषेक, अंजलि और बहन के साथ दिल्ली चिड़ियाघर घूमने गए थे। घूमने के दौरान अभिषेक के सीने में दर्द हुआ। अभिषेक के दोस्त उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गये और पत्नी व बहन को घर भेज दिया। वहां चिकित्सकों ने हार्ट अटैक आने की जानकारी देकर अभिषेक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। एम्स ले जाने पर चिकित्सकों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। किसी ने भी अभिषेक की मौत के बारे में पत्नी अंजलि को नहीं बताया।
दोस्त अभिषेक का शव लेकर रात नौ बजे घर पहुंचे। पति का शव देखकर अंजलि आपा खो बैठीं और उसने बालकनी से छलांग लगा दी। मंगलवार को उपचार के दौरान महिला की दिल्ली में मौत हो गई। अभिषेक एनजीओ में काम करता था और अंजलि गृहणी थी।


Leave a Comment