देहरादून। देहरादून के विकासनगर में त्यूणी- अटाल मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को देहरादून स्थित हायर सेंटर भेजा गया है। कार में सवार सभी लोग हिमाचल के रहने वाले थे।
दोपहर के समय आल्टो कार त्यूणी से अटाल की ओर जा रही थी। कार में एक ही परिवार सात लोग सवार थे। परिवार सैंज गांव से चालदा महासू महाराज के दर्शन के लिए जा आ रहा था। डूंग के पास अचानक उनकी कार खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला।


Leave a Comment