PM modi

प्रधानमंत्री ने किए पार्वती कुंड के दर्शन, सवा 11 बजे पहुंचेगे जागेश्वर धाम

खबर शेयर करें
– पीएम का जागेश्वर धाम का दौरा ऐतिहासिक माना जा रहा हैै

Report ring Desk

अल्मोड़ा/पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में दर्शन कर साधना की। पीएम ने पार्वती मंदिर के दर्शन किए। प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह बरेली से एमआई हेलीकाप्टर से भगवान शिव की नगरी ज्योलिंगकांग के लिए रवाना हुए। पीएम सवा आठ बजे ज्योलिंगकांग पहुंचे। कुछ देर रुकने के बाद पीएम सड़क मार्ग से पार्वती कुंड के दर्शन के लिए रवाना हुए। पार्वती कुंड में दर्शन के के बाद प्रधानमंत्री गुंजी के लिए रवाना हुए। जहां प्रधानमंत्री स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ भी बातचीत की। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैँ। गुंजी के बाद प्रधानमंत्री मोदी सवा ग्यारह बजे अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम पहुंचेंगे और यहां पर पूजा अर्चना करेंगेे। जागेश्वर धाम में उनके दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

PM2

प्रधानमंत्री का जागेश्वर धाम का दौरा ऐतिहासिक माना जा रहा हैै। यह दौरा न सिर्फ धाम की प्रसिद्धि को बढ़ाएगा बल्कि अल्मोड़ा की परम्परागत ताम्र शिल्प कला को भी नई पहचान दिलाएगा। जिला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से प्रधामंत्री को भेंट स्वरूप ताम्र प्रतिमा भेंट की जाएगी, जिसमें जागेश्वर मंदिर के साथ ही शिव-पार्वती की आकर्षक तस्वीर उकेरी गई है।

PM3

उत्तराखण्ड दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद़ध है। इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा। यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवर भी मिलेगा। अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम के दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है।’

PM4

पीएम पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top