Report ring Desk
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने उत्तराखंड दौरे पर आएंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री अक्टूबर में दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ आ सकते हैं। अक्टूबर में प्रधानमंत्री बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए भी आ सकते हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ में दो दिवसीय दौरे के दौरान नारायण आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया था कि वह नारायण आश्रम आएं ताकि इसे एक नई पहचान मिल सके।
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ से चुनावी माहौल भी बनाएंगे। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी की एक सभा का आयोजन भी किया गया है। पीएम यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 10 हजार फीट की ऊंचाई में स्थित ब्राइवेंट विलेज गुंजी जाएंगे जहां से वे आदि कैलास के दर्शनों के लिए जाएंगे। इसके बाद वे चौंदास वैली में स्थित विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल नारायण आश्रम पहुंचेंगे। पिथौरागढ़ में उनकी जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर संगठन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री का सीमांत गांव के स्थानीय लोगों से मिलने का कार्यक्रम भी रहेगा।