जागेश्वर, अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम मंदिर समिति ने कर्मचारियों के लिए डे्रस कोड जारी किया है। डे्रस कोड से एक ओर जहां कर्मचारियों में शिष्टाचार बना रहेगा वहीं , दूसरी ओर दर्शनार्थी और पर्यटक भी किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए सीधे कर्मचारी से संपर्क कर सकेंगे। जागेश्वर धाम में वर्तमान में वालंटियर सहित 22 कर्मचारी हैं।
मंदिर प्रबंधक ज्योत्सना पंत ने बताया कि मंदिर समिति में लगातार व्यवस्थाओं को बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत अब कर्मचारियों के लिए डे्रस कोड लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार भीड़ अधिक होने पर बाहर से आने वाले दर्शनार्थियोंं को अराजकतत्व गलत जानकारी दे देते हैं। इससे पर्यटकों को दिक्ïकतों का सामना करना पड़ता है। पर्यटकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े और कर्मचारी की पहचान बनी रहे इसके लिए डे्रस कोड जारी किया गया है।

