जागेश्वर, अल्मोड़ा। नैनी-जागेश्वर मोटर मार्ग में चमुवा पड़ाव से करीब आधा किमी की दूरी पर सड़क धंस गई है जिससे वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पर पिछले बरसात में भी सड़क की दीवाल टूट गई थी, जिसकी मरम्मत भी की गई थी लेकिन इस बरसात में यह दीवाल फिर से धंस गई है जिससे वाहन चालकों को यहां से गुजरने में खतरा बना हुआ है।
स्थानीय निवासी पूरन सिंह ने बताया कि जागेश्वर धाम से नैनी की ओर जाने वाली सड़क चमुवा पड़ाव से करीब आधा किमी की दूरी पर पपगाड़ इलाके में धंस गई है जिससे वाहन चालकों को यहां से गुजरने में बड़ा खतरा बन गया है। सड़क की दीवाल धंसने से सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं और सड़क के ऊपरी भाग में बड़े-बड़े गड्डे बन गए हैं जिससे यहां पर वाहन पलटने का खतरा भी बना है। यहां पर वाहन चालक और यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं।
मालूम हो कि नैनी-जागेश्वर मोटर मार्ग सेराघाट तक जुड़ा है जिससे इस मार्ग में वाहनों की संख्या भी बड़ी है। यहां से रोजाना दर्जनों वाहन गुजरते हैं, ऐसे में इस मार्ग को जल्द से जल्द ठीक करना जरूरी है।