Uttarakhand DIPR
WhatsApp Image 2023 07 11 at 15.52.09 1

भव्य होगा श्रावणी मेला, जिलाधिकारी ली तैयारियों की बैठक

Report ring desk

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में आगामी 17 जुलाई से लगने वाले प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर जिलाधिकारी (अध्यक्ष जागेश्वर मंदिर समिति) विनीत तोमर द्वारा टीआरसी जागेश्वर में जनप्रतिनिधियों, संबंधित अधिकारियों तथा पुजारियों के साथ बैठक की गई । इस दौरान बैठक में मेले को भव्य बनाने तथा सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने तथा श्रृद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं बनाए रखने समेत अनेक मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अराजकता फैलाने वालों एवं टैक्सी चालकों द्वारा मनमानी किए जाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले से पूर्व ही सभी तैयारियां पुख्ता कर ली जाएं।

WhatsApp Image 2023 07 11 at 15.52.09

मेले के दौरान उन्होंने साफ सफाई को लेकर कहा कि सम्पूर्ण मेला अवधि में स्वच्छता का ध्यान रखा जाए। पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टॉयलेट एवं कचरे का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति, तथा चिकित्सा व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए तथा इस अवधि में लगातार चिकित्सक की तैनाती बनी रहने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया।

क्षेत्र में लगातार फॉगिंग, सेनिटाइजेशन करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। खाद्य विभाग एवं आबकारी विभाग को लगातार सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि होटल ढाबों एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में कमी न हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय व्यापारियों, पुजारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को एक एक कर सुना तथा सभी का समाधान करने का आश्वासन भी दिया।

इस दौरान बैठक में विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष जागेश्वर मंदिर समिति नवीन चंद्र भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु , उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत, तहसीलदार बरखा जलाल, पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट, मंदिर पुजारी गण, संबंधित अधिकारी, स्थानीय व्यापारी समेत अन्य मौजूद रहे।

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top