Uttarakhand DIPR
PNB Bank Manager wife murder

PNB बैंक के मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या, बेड में बंद किए शव

खबर शेयर करें

Report ring desk

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हस्तिनापुर के रामलीला ग्राउंड स्थित बैंक मैनेजर के घर में डकैती के बाद बदमाशों ने उनकी आठ माह की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या कर शव बेड में बंद कर दिए।

बिजनौर के जलीलपुर कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक में संदीप कुमार मैनेजर हैं।  शाम 7:00 बजे वह बैंक से घर लौटे तो उन्हें घर के बाहर ताला लगा मिला। कुछ देर तलाश के बाद भी पत्नी शिखा (25 ) और पांच वर्षीय बेटा रूकांश के नहीं मिलने पर वह गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंच गए।

लौटने के बाद उन्होंने परिवार के अन्य लोगों के साथ घर का ताला तोड़ा तो अंदर सामान बिखरा हुआ था। एक कमरे के बेड के अंदर शिखा और दूसरे कमरे के बेड के अंदर रूकांश का शव था। बदमाशों ने दोनों के हाथ बांध दिए थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा था। पुलिस का अनुमान है कि वारदात दिन में अंजाम दी गई है।

सूचना पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी देहात केशव कुमार मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि घर से ज्वेलरी और नगदी गायब है।

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top