Report ring desk
नैनीताल। एक किशोरी से इंस्टाग्राम पर करीबी बढ़ाकर शादी शुदा युवक उससे मिलने के लिए दिल्ली से नैनीताल पहुंच गया। उसने किशोरी से होटल में अश्लील हरकत भी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी एक बच्चे का पिता है।
नैनीताल के तल्लीताल थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी से मूल रूप से चंपावत निवासी दिल्ली में कार्यरत एक युवक की इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हो गई। मंगलवार को युवक किशोरी से मिलने नैनीताल पहुंच गया। यहां बहला-फुसलाकर वह किशोरी को होटल में ले गया।
बताया जाता है कि किशोरी सुबह स्कूल के लिए निकली थी। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान उसकी लोकेशन एक होटल में मिली। किशोरी की बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध पॉक्सो और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।