Report ring desk
खटीमा। एक होटल के कमरे से पिथौरागढ़ निवासी सैनिक का शव मिला है। बताया जाता है कि सैनिक बंगाल इंजीनिरिंग में तैनात था। उसकी यूनिट पंजाब में है। वह घर से छुट्टी पूरी करने के बाद ड्यूटी के लिए जा रहा था।
जनपद पिथौरागढ़ के अगारा बिगरा गांव निवासी 34 वर्षीय चंचल सिंह पुत्र भगवान सिंह सोमवार को टनकपुर मार्ग स्थित एक होटल में रुके थे।
मंगलवार को जब वह सुबह नहीं उठे। तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 108 सेवा से उन्हें उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले आधार, पेन व सेना के कार्ड से शिनाख्त की। जिसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी। परिवार में उसके भाई व पत्नी है।