इंस्ट्राग्राम और फेसबुक पेज से की है शुरूआत, फालोअर्स कर रहे हैं लाइक
Report ring desk
नई दिल्ली। लोक कलाकारों को अपनी पहचान दिलाने में सोशल मीडिया बड़ी भूमिका निभा रहा है। आपके अंदर हुनर है और आगे बढऩे का जज्बा है तो सोशल प्लेटफार्म आपको पहचान तो दिलाता ही है साथ ही आपकी इनकम का जरिया भी बन सकता है। आज बहुत सारे लोक कलाकार, लोक गायक, लोक नृतक, हास्य कलाकार सोशल मीडिया के यूट्यूब, इंस्ट्राग्राम, फेसबुक चैनलों के माध्यम से अपनी पहचान बना चुके हैं। ऐसी ही एक लोक नृतक लक्ष्मी दानू इन दिनों सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी पहचान बनाने में जुटी हुई हैं। इन दिनों लक्ष्मी दानू इंस्ट्राग्राम और फेसबुक पेज के माध्यम से अपने नृत्य कला का प्रदर्शन कर लोगों की वाहवाही बटोर रही हैं।
उत्तराखण्ड के जनपद बागेश्वर स्थित कुवारी गांव की लक्ष्मी दानू अभी राजधानी दिल्ली में रहती हैं। फिलहाल लक्ष्मी और उसके पति निजी कंपनियों में काम करते हैं। लक्ष्मी के दो बच्चे भी हैं। इन तमाम जिम्मेदारियों के बीच लक्ष्मी जब भी समय मिले डांस के लिए समय निकालती है। लक्ष्मी को बचपन से ही लोक नृत्य का बेहद शौक रहा है। पहाड़ की संस्कृति और लोकगीतों के प्रति ये उसका अथाह प्रेम ही है कि वह इन गीतों के साथ ताल से ताल मिलाकर मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन कर रही हैं। लक्ष्मी भी सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों की तरह नृत्य के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। इसके लिए वह पहाड़ी गानों में डांस की खूबसूरत वीडियो बनाकर इंस्ट्राग्राम और फेसबुक में अपलोड करती हैं। फालोअर्स द्वारा उनके डांस को खूब लाइक किया जा रहा है। इंस्ट्राग्राम में अभी उनके एक हजार से अधिक फालोअर्स बन चुके हैं धीरे-धीरे वह इस संख्या को बढ़ाना चाहती हैं।
लक्ष्मी कहती है कि बचपन से मुझे डांस का बहुत शौक रहा है। हालांकि उसने डांस सीखने की कोई क्लास तो नहीं ली है, पर यूट्यूटब और सोशल प्लेटफार्म के जरिए ही उसने डांस के स्टप सीखे और इसी प्लेटफार्म के माध्यम से वह डांस के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहती है। लक्ष्मी कहती है कि यदि उसे भविष्य में नृत्य का कोई प्लेटफार्म या मंच मिलता है तो वह इसे अपना सौभाग्य समझेंगी।
लक्ष्मी का कहना है कि फिलहाल इंस्ट्राग्राम और फेसबुक पेज के माध्यम से उसने इसकी शुरूआत की है, भविष्य में अपनी पहचान और लोकप्रियता बढ़ाने के लिए वह यूट्यूब चैनल और लोकनृत्य मंच पर भी अपना भाग्य अजमाना चाहेंगी। इंस्ट्राग्राम और फेसबुक पेज पर लक्ष्मी दानू के खूबसूरत वीडियो को देखने के लिए आप laxmi danu31 पर सर्च कर सकते हैं।