Report ring Desk
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण के तहत मंगलता-त्रिनैली मोटर मार्ग का जब काम शुरू हुआ था तो इस इलाके के लोगों को यह भी उम्मीद थी कि थिकलना-जौलाबाज लिंक मार्ग की मंजूरी मिल जाएगी। पॉच किलोमीटर के इस थिकलना-जौलाबाज लिंक मार्ग के बनने से इस इलाके के दर्जनों गांवों को इसका सीधा लाभ मिलता है। यह मोटर मार्ग यहां के दर्जनों गांवों को अल्मोड़ा-पनुवानौला-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग के साथ ही सुप्रसिद्ध जागेश्वर धाम से भी जोड़ता है। लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते 5 किमी के इस मार्ग का सफर किसी जोखिम से कम नहीं है। हालांकि ग्रामीणों के बार-बार प्रयास करने से विधायक निधि द्वारा इस सड़क को खोद तो दिया गया पर सड़क की दीवालें, कलमटें और पक्की सड़क नहीं होने के कारण यह 5 किमी का सफर लोगों के लिए जानलेवा हो गया है। बरसात के मौसम के चलते सड़क पर कीचड़ भर जाता है और बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे कभी भी कोई अनहोनी होने का अंदेशा बना है।
इस मोटर मार्ग के निर्माण के लिए रीठागाड़ संघर्ष समिति ने काफी संघर्ष किया। रीठागाड़ संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी व सचिव नन्दन सिंह राणा का कहना है कि इस मोटर मार्ग के निर्माण के लिए उन्होंने कई बार बैठकें कर मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री तक को पत्र लिखे। लेकिन अब भी यह मोटर मार्ग उपेक्षा का कारण बना है। रीठागाड़ संघर्ष समिति व थिकलना के लोगों ने इस पांच किलोमीटर सड़क का कार्य राज्य सड़क निर्माण के तहत कराए जाने की गुहार लगाई है। संघर्ष समिति का कहना है कि उनके बार बार कहने पर विधायक निधि से इस मार्ग को खोद तो दिया गया है पर अब भी इस मार्ग पर वाहनों को चलाना किसी जोखिम से कम नहीं है। थोड़ी सी बारिश में वाहन रपटने लगते हैं ऐसे में कभी भी कोई हादसा होने का डर रहता है। यही नहीं सड़क पर बड़े बड़े गडढे होने के कारण यात्रियों को वाहनों से उतरकर धक्का लगाकर सफर करने को मजबूर रहना पड़ता है। इलाके के लोगों का कहना है कि 5 किलोमीटर का यह लिंक मार्ग उन्हें सीधा वृद्ध जागेश्वर, जागेश्वर धाम, पनुवानौला, अल्मोड़ा से जोड़ता है लेकिन इस मार्ग के बाधित होने से यहां के लोगों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, सचिव नन्दन सिंह राणा, समाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह राणा, प्रताप सिंह राणा, हीरा सिंह राणा, गोविन्द सिंह राणा ने इस लिंक मार्ग का निर्माण राज्य सड़क निर्माण के तहत कराए जाने की गुहार लगाई है।

