Report ring Desk
अफगानिस्तान में आज सुबह आए भूकंप से 150 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई गई है। आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक भूकंप के कारण देश में कम से कम 150 लोगों की मौत हुई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से करीब 44 किलोमीटर दूर था और 51 किलोमीटर की गहराई में था। ये भूकंप इतना तेज था कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान, क्वेटा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इससे पहले शुक्रवार को भी पाकिस्तान में भूकंप आया था, तब इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और मुल्तान में ये झटके महसूस किए गए थे।

