Report ring desk
देहरादून। जनता पर महंगाई की मार जारी है। पिछले 16 दिनों में देहरादून में पेट्रोल डीजल की कीमतों में नौ रुपये से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है।
मंगलवार को पेट्रोल और डीजल में क्रमश 78-41 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है। देहरादून में पेट्रोल 103. 73 पैसे और डीजल 97. 34 प्रति लीटर बिक रहा है। बीते 16 दिनों में 14वीं वृद्धि है।