Report Ring News,
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से बंद इंटरनेशनल फ्लाइट्सट्स 27 मार्च रविवार से शुरू हो गयी। बताया जाता है कि दुनिया के 40 देशों के लिए अंतर्रार्राष्ट्रीय उड़ानें चालू हो रही हैं। इसमें 6 इंडियन और 60 विदेशी एयरलांइस विमान सेवाएं प्रारंभ कर रही हैं। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लगभग चौबीस महीनों के दौरान एयर ट्रैफिक कितना प्रभावित हुआ था। लेकिन भारत के इस कदम से अन्य देशों के लिए हर हफ्ते देश में 3,249 विमान उड़ान भरेंगे। यह देश में महामारी के नियंत्रण में आने का बड़ा संकेत है। उम्मीद की जा रही है कि इससे आने वाले दिनों में उड्डयन उद्योग व ट्रैवल इंडस्ट्रीस्ट्री को भारी लाभ पहुंचेगा। गौरतलब है कि अभी तक सभी विमानों व हवाई अड्डों पर कोरोना संबंधी सख्त नियमों का पालन करना पड़ रहा था। जिसमें एयरलाइंस के क्रू मैंबर्स को पीपीई किट पहननी अनिवार्य थी।
लेकिन अब इस तरह की कई पाबंदियां हदा गयी हैं। एयर अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक विमानों में तीन सीटें खाली छोड़ने का नियम खत्म हो जाएगा। साथ ही पीपीई किट भी नहीं पहननी होगी। हालांकि अगले निर्देश जारी होने तक सभी को मॉस्क अनिवार्य रूप से पहनने होंगे। इन नई घोषणाओं से देश व दुनिया के उड्डयन सेक्टर में उत्साह का माहौल है। इसके लिए प्रमुख एयरलाइंस एयर इंडिया सहित देशी और कई विदेशी कंपनियां नियमित उड़ान शुरू करने को तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब से सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया, तब से इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग में 30 प्रतिशत और पूछताछ में 170 प्रतिशत तक का रिकार्ड इजाफा हुआ है।
इस बारे में ईजमायट्रिप के अध्यक्ष हिमांक को इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग में काफी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। उनके मुताबिक, टिकटों की एडवांस बुकिंग में लगभग 50 फीसदी तक इजाफा हुआ है। जबकि मेकमायट्रिप के अधिकारियों ने भी इसी तरह की बात कही है। पिछले लंबे समय से यात्रा न कर सकने वाले तमाम लोग अब गर्मियों की छुट्टियों के लिए बुकिंग कर रहे हैं। जो कि इंटरनेशल लेवल पर खस्ता हाल हो चुके पर्यटन उद्योग में जान फूंकने का काम कर सकता है।
इंडिया से शुरू होने वाली उड़ानें
• अमीरात एयरलाइन 1 अप्रैल से हर सप्ताह दुबई से इंडिया की 170 उड़ानें शुरू करेगी। • ब्रिटिश वर्जिन अटलांटिक की आगामी 1 जून से लंदन-दिल्ली की दूसरी डेली फ्लाइट शुरू होगी। • थाई एयरवेज गर्मियों में इंडिया के लिए 35 साप्ताहिक उड़ानें चलाएगी। • जर्मनी की लुफ्थांफ्थांसा व अमेरिकन एयरलाइन भी इंडिया के साथ फ्लाइट्सट्स चालू करेंगी। • माना जा रहा है कि दिल्ली के आईजीआई एयपोर्ट से एयर ट्रैफिक में भारी इजाफा होने की संभावना है।