Report ring desk
हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने स्वर्ण सहित कई पदकों पर कब्जा किया ।
28 से 30 दिसंबर 2021 को जयपुरिया इंटरनेशनल स्कूल कानपुर उत्तर प्रदेश में क्योकुशीन कराटे फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 21वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हल्द्वानी के नीरज शर्मा ने फाइट स्पर्धा में गोल्ड मेडल व सपना भाकुनी, चमन अंसारी सिल्वर मेडल, अंजली रस्तोगी, संस्कृति क्विरा, प्रियांशी , प्रत्यूष जोशी ने ब्रान्ज मेडल जीता। वही काता स्पर्धा में निहारिका बिष्ट ने गोल्ड मेडल, संस्कृति क्विरा, चमन अंसारी ब्रान्ज मेडल प्राप्त करने में सफलता पाई।
खिलाड़ियों, अभिभावकों व एसोसिएशन के सभी सदस्यों पदाधिकारीगण ने खिलाड़ियों की इस सफलता पर कराटे प्रशिक्षक रोहित यादव, लक्ष्मण भट्ट , सचिव महेंद्र सिंह भाकुनी को बधाई दी। स्वर्ण पदक विजेता नीरज शर्मा, निहारिका बिष्ट ने अपनी सफलता श्रेय अपने अभिवावकों वह कराटे प्रशिक्षकों को दिया है।