Report Ring News, Delhi
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति फिर से खतरनाक होने लगी है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले चिंता का विषय बन गए हैं। हाल के दिनों में जिस तरह से इस नए वेरियंट का विभिन्न राज्यों में तेज प्रसार हुआ, उससे तीसरी लहर आने की आशंका बढ़ गयी है। राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रॉन का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जिस स्पीड से मामले बढ़ रहे हैं, उससे हर किसी को खतरा है।
इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि वहां बुधवार को कोरोना के 923 मामले सामने आए हैं। जिसमें से करीब 46 फीसदी ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज हैं।
माना जा रहा है कि मुंबई और दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले बड़ी तेजी से फैल रहे हैं। दिल्ली में तो इस वेरियंट का कम्युनिटी प्रसार हो चुका है, जो वाकई में चिंताजनक बात है। दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर ने माना है कि राजधानी में कोरोना के इस नए वैरिएंट का सामुदायिक प्रसार हो गया है। सत्येंद्र जैन के मुताबिक आजकल दिल्ली में ऐसे लोग भी ओमिक्रॉन से संक्रमित मिल रहे हैं, जिन्होंने हाल में बाहर की यात्रा नहीं की है।
बताया जाता है कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना के कुल 923 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से लगभग आधे ओमिक्रोन के हैं। इस दौरान 200 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें 115 बाहर के हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि अस्पताल में उन्हें एहतियात के तौर पर रखा गया है। इसके साथ ही दिल्ली में स्टेज-1 लागू किया गया है। अगर यही स्थिति रही तो पाबंदियां बढ़ायी जा सकती हैं।