Report Ring News
उत्तराखंड में चुनावों की आहट तेज हो गई है, इस बीच राज्य में तमाम योजनाओं की घोषणाएं भी की जा रही हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड में कल यानी मंगलवार को कैबिनेट की एक अहम बैठक होने वाली है। जिसमें नयी खेल नीति का प्रस्ताव पारित होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान इस बारे में घोषणा की। इसके तहत राज्य सरकार प्रदेश के लिए नयी खेल नीति लाएगी।
बताया जाता है कि मंगलवार को उत्तराखंड के खिलाड़ियों के हित में अहम निर्णय किया जाएगा। प्रस्तावित खेल नीति में खेलों से जुड़े एथलीटों व खिलाड़ियों को लेकर कई प्रावधान किए जाएंगे। इसमें आरक्षण के साथ-साथ खिलाड़ियों के खाने-पीने, आवास, पुरस्कार व प्रोत्साहन संबंधी योजना तैयार की जाएगी।
खेल नीति के अलावा राज्य में महिलाओं को लेकर भी सरकार फैसला करने वाली है। जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों को 20 लाख रुपए तक का ब्याज रहित ऋण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने महिलाओं से संबंधित इस अहम योजना की भी घोषणा की है।
![कल होने वाला है उत्तराखंड में बड़ा फैसला 6 Follow us on WhatsApp Channel]()
Related