Report ring desk
हल्द्वानी। साढ़े नौ घंटे की बिजली कटौती से मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक के लोग परेशान रहे। सुबह 10 बजे की गई कटौती देर शाम 7:23 बजे बहाल हो सकी।
मंगलवार को विद्युत वितरण खंड ग्रामीण क्षेत्र के कमलुवागांजा, कठघरिया, ट्रांसपोर्ट नगर, फूलचौड़ व फुटकुआं सब स्टेशन से पूर्व घोषित बिजली कटौती की गई। वहीं, शहरी क्षेत्र के हल्द्वानी व काठगोदाम सब स्टेशन से कटौती हुई।
सुबह 10 बजे हुई बिजली कटौती को शाम पांच बजे चालू करना था, मगर पांच बजे किसी भी इलाके में बिजली नहीं आई। शाम साढ़े सात बजे हल्द्वानी में आपूर्ति बहाल हो सकी। लगातार साढ़े नौ घंटे हुई कटौती से लोगों में ऊर्जा निगम के खिलाफ आक्रोश है। इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता दीनदयाल पांगती व डीएस बिष्ट ने बताया कि कटौती सात घंटे की थी। इसकी सूचना पूर्व में जारी की थी। पिटकुल की ओर से लाइनों के सुधारीकरण व नया ट्रांसफार्मर लगाने के कारण बिजली आपूर्ति देरी से बहाल हुई।


Leave a Comment