Report ring desk
अल्मोड़ा। पैसा कमाने के शार्टकट तरीके ने दो छात्रों को जेल पहुंचा दिया। दोनों छात्रों को पुलिस ने स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया है। उनके पास से 7.95 ग्राम स्मैक मिली है। एक छात्र सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा व दूसरा रुद्रपुर पॉलिटेक्निक का छात्र है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान एसआइ श्याम सिंह बोरा ने अल्मोड़ा के ढूंगाधारा निवासी अंकित बिरौड़िया पुत्र नारायण सिंह व अंकित उपाध्याय पुत्र बसंतबल्लभ को पूछताछ के लिए रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से स्मैक बरामद हुई । अंकित बिरौड़िया एसएसजे परिसर का छात्र है।उसने बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है।

अंकित उपाध्याय रुद्रपुर पॉलिटेक्निक का छात्र है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत 79 हजार रुपये आंकी जा रही है।पूछताछ में छात्रों ने पुलिस को बताया कि वह रुद्रपुर से सस्ते दाम पर स्मैक लाकर नगर के युवाओं को बेचते थे। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेला गया है।

