Report ring desk
ऋषिकेश। मुनिकीरेती क्षेत्र में फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाकर जनपद में प्रवेश करने का मामला क्षेत्रीय विधायक और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पकड़ा। आज वह अचानक ही मुनिकीरेती चेकपोस्ट पर पहुंचे। मौके पर उन्होंने पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तलब किया। जांच के दौरान एक मामला पकड़ में आया।
टिहरी जिला प्रशासन ने जनपद की सीमाओं पर कोविड जांच के लिए चेक पोस्ट बनाई हैं। चार चेक पोस्ट पर नेगेटिव रिपोर्ट के आधार पर ही जनपद में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। तपोवन चेक पोस्ट पर सीआरएल लैब की रिपोर्ट पर कई लोग यहां प्रवेश कर रहे हैं। जबकि इस लैब को आरटीपीसीआर जांच करने का अधिकार ही नहीं है। यह मामला अखबारों में प्रकाशित होने के बाद नरेंद्र नगर के विधायक और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने गंभीरता लिया। शुक्रवार की दोपहर वह ढाल वाला स्थित चेक पोस्ट पर पहुंचे। वहां उस वक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद नहीं थी। यहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति कृषि मंत्री को मिला। उन्होंने तत्काल मौके पर पुलिस और प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तलब किया।


Leave a Comment