Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण 1003 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2778 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 30 संक्रमितों की मौत हो गयी।
प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 331478 हो गई है। हालांकि, इनमें से 293768 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 25366 केस एक्टिव हैं, जबकि 6535 की अब तक मौत हो चुकी है।


