Report ring desk
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर चेतन्य नंदा दिल्ली में कोविड-19 प्रभावित परिवारों को अपने रेस्टोरेंट से मुफ्त भोजन दे रहे हैं। बकायदा वह भोजन कोविड प्रभावित परिवारों के घर तक पहुंचा रहे हैं। खाने में दाल, रोटी और मिक्स सब्जी शामिल है।
चेतन्य नंदा कहते हैं कि पिछले साल की तुलना में कोविड से इस साल ज्यादा लोग बीमार हैं। पूरा परिवार बीमार होने पर लोग खाना भी नहीं बना पा रहे हैं। ऐसे लोग व्हाट्सएप या फोन कॉल पर हमें बता सकते हैं। हम उसी के अनुसार भोजन वितरित करेंगे।

भारत के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में 2 करोड़ का दान किया है। उन्होंने इस लड़ाई में सहयोग देने के लिए क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म केटो के जरिए 7 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

