Report ring desk
टिहरी। टिहरी जिले के भिलंगना में शिकार करने जंगल गए चार युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
टिहरी में थाती कठुड़ पट्टी के कुंडी गांव के पांच युवक शनिवार शाम शिकार करने चोलाह तोक के जंगल में गए थे। बताया जाता है कि शिकार करते समय निशाना चूकने से एक युवक को गोली लग गई, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान (19) वर्षीय संतोष पुत्र दलेब सिंह पंवार के रूप में हुई है। जिसके बाद तीन अन्य युवक डर गए। उन्होेंने दहशत में आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। देर रात तक वापस न आने के कारण परिजन जंगल में उनकी तलाश के लिए गए तो इन सभी के शव मिले।
अन्य तीन मृतकों में संतोष सिह (19 ) पुत्र दलेब सिंह पवार, अर्जुन सिंह (23) पुत्र नैन सिंह पंवार, पंकज सिंह (24 ) पुत्र अब्बल सिंह, सोबन सिंह ( 23 )पुत्र केसर सिंह पंवार हैं। जबकि एक अन्य युवक का पता नहीं चल पाया है।