Report Ring Desk
हल्द्वानी।नैनीताल रोड पर कॉलटैक्स के सामने बुधवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दीं। हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई जबकि स्कूटी सवार दो युवतियों को चोट आई है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया।
मुक्तेश्वर निवासी चंद्रशेखर आर्या 17, मेघा पुत्री कैलाश चंद्र सतबूंगा मुक्तेश्वर और पूजा कपकोट बागेश्वर निवासी को लेकर बुधवार रात काठगोदाम से शहर की ओर आ रहा था। कॉल टैक्स शराब ठेके के पास ट्रक की टक्कर से चंद्रशेखर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया और दोनों युवतियां छिटककर गिर गईं। पुलिस ने घायलों को एसटीएच वहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चंद्रशेखर को मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि तीनों मुखानी स्थित एक ही बेकरी में काम करते हैं।