Report Ring Desk
रामनगर । रामनगर के हिम्मतपुर डोटियाल गांव में एक झोपड़ी में गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, इसमें बेटी की शादी के लिए रखा सामान जलकर राख हो गया।
हिम्मतपुर डोटियाल में बिपेंद्र पाल सिंह का बगीचा है। बगीचे में माली अमर सिंह ने झोपड़ी बना रखी है। दोपहर में झोपड़ी में माली की बेटी चाय बना रही थी और परिवार के अन्य लोग बगीचे में काम कर रहे थे। चाय बनाते समय गैस लीक होने से आग लग गई।

आग लगते ही माली की बेटी झोपड़ी से बाहर निकलकर दूर चली गई। आग की लपटों से घिरे सिलिंडर में धमाका हो गया। इससे झोपड़ी में रखा सामान जल गया। माली की बेटी की शादी अप्रैल में होनी थी, आग में शादी के लिए खरीदा सामान भी जल गया।
सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने झोपड़ी में लगी आग बुझाई। अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि आग लगने के बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।

