Report Ring Desk
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना महाराष्ट्र, गुजरात, मप्र के बाद अब पंजाब में पैर पसार रहा है। कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए भोपाल और इंदौर में बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है।
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से रोजाना औसतन 600 से 700 मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, गुजरात में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि गुजरात के इन शहरों में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा हुआ था, लेकिन इसका समय रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक था। वहीं पंजाब के रूपनगर जिले में आज रात 11:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है।
![देश में फिर से रफ्तार भरने लगा कोरोना 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![देश में फिर से रफ्तार भरने लगा कोरोना 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![देश में फिर से रफ्तार भरने लगा कोरोना 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)