Report Ring Desk
हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल में साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। साइबर ठगों के झांसे में आकर लोग अपनी सालों की जमा पूंजी गंवा रहे हंै। साइबर ठगों ने जालंधर में तैनात हवलदार के खाते से 60 हजार रुपये उड़ा दिए। हवलदार की पत्नी ने मामले में कोतवाली थाने में शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
निशांत नगर हीरानगर निवासी मंजू के पति मनवर सिंह हवलदार पद पर तैनात हैं। सोमवार रात हवलदार के पीएनबी के खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया। उन्होंने इस बाबत अपनी पत्नी से पूछताछ की। पता चला है कि साइबर अपराधियों ने तीन किश्तों में 60 हजार रुपये निकाल दिए हैं।