Report ring desk
देहरादून। मंगलवार को उत्तराखंड में 485 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 16014 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज हरिद्वार में 126, देहरादून में 120, बागेश्वर और चंपावत में छह -छह, नैनीताल में 39, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में दस-दस, टिहरी में 38, ऊधमसिंह नगर में 90 और उत्तरकाशी में 40 संक्रमित मिले हैं। अब तक 11201 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि प्रदेश में अभी भी 4545 एक्टिव केस हैं। अब तक 213 मरीजों की मौत हो चुकी है।


