Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के अंदर 3012 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 27 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 1 लाख 29 हजार 205 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 3 हजार 233 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 999 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 796, नैनीताल में 258, ऊधमसिंह नगर में 565, पौड़ी में 80, टिहरी में 137, रुद्रप्रयाग में 12, पिथौरागढ़ में 28, उत्तरकाशी में 6, अल्मोड़ा में 66, चमोली में 24, बागेश्वर में 13 और चंपावत में 28 संक्रमित मिले। वहींए प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 106 पहुंच गई है।