नई दिल्ली। भारत ने चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध से पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी के प्रवाह को रोक दिया है और झेलम पर बनी किशनगंगा परियोजना से भी पानी के बहाव को कम करने की तैयारी कर रहा है। भारत ने सिंधु नदी से पड़ोसी देश को एक भी बूंद पानी नहीं जाने देने के अपने फैसले पर अमल किया है।
भारत की यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा शनिवार को सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के कुछ ही घंटों के भीतर हुई है, जिसमें देश के सभी बंदरगाहों पर पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों के डॉकिंग पर प्रतिबंध लगाना भी शामिल है। किशनगंगा बांध जो कि उत्तर पश्चिमी हिमालय में गुरेज घाटी में स्थित पहला मेगा हाइड्रोपावर प्लांट है, पर भी बहुत जल्द बड़े पैमाने पर रखरखाव का काम शुरू होगा और इससे नीचे की ओर बहने वाले सभी पानी को रोक दिया जाएगा। पाकिस्तान ने इन दोनों बांधों के डिजाइन पर आपत्ति जताई है।
भारत ने पाकिस्तान के साथ छह दशक पुरानी सिंधु जल संधि को रोक दिया है, जो पहले से ही लंबे समय से चल रहे विवादों से तनावपूर्ण है, एक दिन पहले आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में दर्जनों पर्यटकों की हत्या कर दी थी। शनिवार को जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों ने सिंधु नदी प्रणाली से उत्तरी राज्यों को पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी।

