Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है। रविवार को 1226 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1927 मरीज पूरी तरह से ठीक हो हो गए हैं। वहीं, 32 की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 328338 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 285889 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 30357 केस एक्टिव है, जबकि अब तक 6401 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5691 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।