School

16 अगस्त से खुल जाएंगे जूनियर हाईस्कूल

खबर शेयर करें

Report ring Desk

देहरादून। राज्य में 16 अगस्त से जूनियर हाईस्कूल भी खुल जाएंगे। राज्य सरकार 16 अगस्त से खुलने जा रहे 4100 जूनियर हाईस्कूलों में सेनेटाइजर, मास्क भी मुहैया कराएगी। इन स्कूलों की भोजनमाताओं के लिए एप्रेन, हेड कवर और दस्ताने भी दिए जाएंगे।

छठी से आठवीं तक के 5234 स्कूलों में से 4156 के लिए सरकार ने विशेष कोविड बजट जारी किया है। राज्य में 16 से 25 छात्र संख्या के स्कूल 961 हैं, जबकि 26 से 50 छात्र संख्या वाले 1549 स्कूल, 51 से 100 छात्र संख्या वाले 1076 स्कूल, 100 से 200 तक छात्र संख्या वाले 429 स्कूल और 201 से ज्यादा छात्र वाले 141 स्कूल हैं। इन स्कूलों को छात्र संख्या के अनुसार 400 से एक हजार रुपये की विशेष ग्रांट दी गई है।

मालूम हो कि प्रथम चरण में दो अगस्त से नवीं से 12 वीं तक के स्कूल खोले गए थे। अब दूसरे चरण में बाकी जूनियर स्कूलों को भी खोलने की तैयारियां चल रही हंै। कोविड संक्रमण को देखते हुए विभाग पहले ही एसओपी जारी कर चुका है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top